70 सालों के बाद मिला संपर्क मार्ग

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन Sep 26th, 2020 12:15 am

नाहन-विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा के धारटी क्षेत्र की पूर्ववर्ती सरकारों ने अनदेखी की जिसके परिणामस्वरूप धारटी क्षेत्र के लोग सड़क, पेयजल  और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे। उन्होंने कहा कि काश पूर्व कांग्रेस सरकारों ने धारटी क्षेत्र की तरफ ध्यान दिया होता तो आज यहां की स्थिति कुछ ओर ही होती। डा.् राजीव बिंदल ने शुक्रवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटी क्षेत्र में करीब तीन करोड़ रुपए की दो सड़कों की पट्टिकाओं के अनावरण के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। डा. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को देवका में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संपर्क मार्ग के कार्य का शुभारंभ भी किया। उन्होंने 1.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जमटा-कत्याड़ सड़क की उद्घाटन पट्टिका का अनावरण भी किया।

उन्होंने कहा कि धारटी क्षेत्र में निहोग-बोहरलीघाट सड़क, बनेठी से गौंत सड़क, बनेठी से डगजार सड़क, बनेठी से नौणी सड़क पंजाहज से चाइमेहड़ोग-धीड़ा सड़क, कन्योनघाट से सेर रेशला सड़क आदि अनेक सड़कों का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, पूर्व प्रधान नरेश कुमार, प्रधान चंच, योगराज ठाकुर, बीडीसी सदस्य भीम दत्त, मोहन सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधान जगत राम, प्रीतम, कमला, राजेश के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App