गगल एयरपोर्ट में किसी भी यात्री का कोरोना टेस्ट नहीं

By: नगर संवाददाता-गगल Sep 26th, 2020 12:28 am

गगल-वैश्विक कोरोना महामारी के चलते गगल हवाई अड्डे पर लॉकडाउन के बाद जैसे ही विमान सेवाएं शुरू हुई थी, तब से लेकर हवाई अड्डे पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत  यात्रियों की कोरोना जांच के बाद ही हवाई अड्डे में प्रवेश करने की अनुमति थी। गगल हवाई अड्डे पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग जांच के बाद ही प्रवेश की इजाजत थी, लेकिन अब गगल हवाई अड्डे पर अब बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग  नहीं होगा।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि हवाई अड्डे पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की  स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने पाली कोरोना जांच नहीं की जाएगी। इस बारे में बीएमओ संजय भारद्वाज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के चलते शुक्रवार से बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की अब कोरोना जांच नहीं की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App