गुरु गोबिंद सिंह कालेज में नई शिक्षा नीति पर वेबिनार

By: एजेंसियां - चंडीगढ़। Sep 23rd, 2020 12:04 am

 गुरु गोबिंद सिंह कालेज फॉर वूमन सेक्टर-26 चंडीगढ़ के आईक्यूएसी सेल द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 में नए मुकाम पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा प्रणाली में शिक्षकों, छात्रों, अधिकारियों और अन्स हितधारकों को ज्ञान देना और नई शिक्षा नीति के हाइलाइट्स और निहितार्थों पर चर्च करना था। कौशल विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। कॉमर्स विभाग की डा. पूजा मल्होत्रा और आईक्यू एसी सेल की समन्वयक ने मुख्य वक्ता डा. रुद्र रामेश्वरी, प्रो. एलएम थॉपर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट पटियाला और प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए सत्र की शुरुआत की।

डा. रामेश्वर ने समकालीन शिक्षा प्रणाली के दृष्टि सा और झा की जो हमारे राष्ट्र को ज्ञान के बिजलीघर में बदलने के लिए सीधे योगदान करने की क्षमता रखती है। उन्होंने एनईपी 2020 के हाइलाइट्स उद्देश्य और प्रमुख सुधारों के बारे में ज्ञान लिया। उन्होंने हमारे देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एनईपी को एक सकारात्मक पहल के रूप में उल्लेख किया। सुखदीप कौर लाइब्रेरियन, इवेंट की कोऑर्डिनेटर ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। प्रिंसीपल डा. जतिंद्र कौर ने वक्ताओं को बधाई दी और इस नई नीति में चुनौतियां और अवसरों के बारे में उनके बहुमूल्य इनपुट की सराहना करते हुए सत्र का समापन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App