‘हिमाचल की आवाज’ के जूनियर विजेता रहे भाई-बहन (अदित्य बंसल और अंजलि बंसल) की जोड़ी ने मचाया धमाल

By: सन्नी पठानिया-कांगड़ा Sep 19th, 2020 12:05 am

कांगड़ा-दिव्य हिमाचल के लोकप्रिय इवेंट हिमाचल की आवाज जूनियर को खिताब हासिल कर चुके सुंदरनगर के ध्वाल गांव के अदित्य बंसल और अंजलि बंसल ने लॉकडाउन में खूब धमाल मचाया है। भाई-बहन की इस जोड़ी ने पहाड़ी गानों को अपने अंदाज में गाकर खूब वाहवाही वटोरी है व कईयों को अपना फैन बनाया है। हिमाचल की आवाज के मंच से निकले यह दो हीरे आज हिमाचल सहित देशभर में सोशल मीडिया सेंसेशन बन उभरे हैं। दोनों की जोड़ी ने लाकडाउन में कई फॉक गानों के कवर बनाए हैं। बता दें कि अदित्य ने वर्ष 2015 में दिव्य हिमाचल द्वारा आयोजित कए गए इवेंट हिमाचल की आवाज में जूनियर टाइटल का खिताब अपने नाम किया था। वह उस दौरान दसवीं कक्षा में पढ़ते थे और वर्तमान में एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। वहीं गायकी का शौक रखने वाली इनकी बहन अंजलि भी साल 2017 में हिमाचल की आवाज की जूनियर विजेता रही हैं।

उस दौरान वह महज 11 साल की थी व अब इन दिनों ध्वाल के सरकारी स्कूल से ग्यारवीं की पढ़ाई कर रही हैं। बता दें कि हिमाचल की आवाज 2015 के जूनियर विजेता आदित्य बंसल इस खिताब को हासिल करने के बाद हिमाचल गौरव सिंगिंग इवेंट के विजेता भी रहे है। इसके उपरांत स्टार भारत चैनल पर आयोजित हुए ओम शांति ओम शो में टॉप 14 में भी जगी बनाने में कामयाब रहे हैं।

वह अपनी एलबम भी लांच करना चाहते हैं। इनके पिता रमेश चंद बंसल जिला वेलफेयर अधिकारी मंडी के पद पर तैनात है व माता भीमा देवी गृहणी है। आदित्य और उनकी बहन अंजलि को इंस्ट्रूमेंट बजाने, यूजिक बनाना और कंपोजिंग का भी शौक है। यह जोड़ी खुद की कंपोजिंग पर काम कर रही है व जल्द इस परिवार की एक एलबम भी लांच हो सकती है। दोनों ने लॉकडाउन में मिले समय में खूब रियाज कर कई गानों के कवर बनाकर सोशल मीडिया पर डाले हैं। इनका कहना है कि दादा-दादी सहित पूरे परिवार का सिंगिम क्षेत्र में काम करने के लिए शुरू से लेकर अब तक बहुत सपोट रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App