हमीरपुर पुलिस लाइन में आतंकी हमला!

By: स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर Sep 29th, 2020 12:06 am

कर्मचारियों ने की मॉक ड्रिल, क्विक रिएक्शन टीम और सुरक्षा गार्द ने किया अभ्यास

हमीरपुर-पुलिस लाइन हमीरपुर में सोमवार को आतंकवादी हमले से संबंधित मॉक ड्रिल करवाई गई। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने आतंकी हमले से निपटने का अभ्यास किया। मॉक ड्रिल के लिए दिए गए परिदृश्य के अनुसार पुलिस लाइन के पुराने भवन में कुछ आतंकवादियों के घुसने की सूचना मिली। आतंकवादियों की सूचना मिलते ही पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम और पुलिस लाइन की सुरक्षा गार्द को अलर्ट किया गया। क्विक रिएक्शन टीम ने तुरंत पुराने भवन को घेरते हुए मोर्चा संभाल लिया।

इस दौरान भवन में आग लगने तथा अंदर फंसे लोगों को बचाने के अभ्यास के लिए अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा को भी सूचना दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान क्विक रिएक्शन टीम के जवानों ने जहां आतंकवादियों को पकड़ा, वहीं अग्शिमन विभाग के जवानों ने अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया। इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। मॉक ड्रिल की विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस ड्रिल के दौरान आतंकवादी हमले को नाकाम करने का अभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह की मॉक ड्रिल के माध्यम से जहां किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने का अभ्यास किया जाता है, वहीं आपदा से निपटने के लिए हमारी तैयारियों एवं आवश्यक प्रबंधों का आकलन करने का मौका भी मिलता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को की गई मॉक ड्रिल काफी सफल एवं संतोषजनक रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App