जागरूकता वैन को हरी झंडी, पराली जलाने से होने वाले नुकसान पर करेगी जागरूक

By: निजी संवाददाता— मोहाली Sep 17th, 2020 12:03 am

मोहाली-पराली न जलाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त राजीव गुप्ता ने जागरुकता वैन को हरी झंडी दिखाई। जागरुकता वैन विभिन्न गांवों में  जाएगी और किसानों को जागरूक करेगी कि पराली आग लगाना भी भूमि की उर्वरता को कम करता है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि एनजीटी फसल अवशेषों को जलाने की प्रवृत्ति के खिलाफ बहुत गंभीर है, क्योंकि आग पर्यावरण को प्रदूषित करती है।

इससे कई बीमारियां फैलती हैं और सांस लेना मुश्किल हो जाता है। अतिरिक्त उपायुक्त राजीव गुप्ता ने  इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए सुपर मैनेजमेंट सिस्टम नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुपर मैनेजमेंट सिस्टम ने बिना कंबाइन हार्वेस्टर द्वारा कटाई पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बोने के बाद ही धान की फसल की कटाई की अनुमति दी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई उल्लंघनकर्ता दोषी पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है और माननीय एनजीटी उसके खिलाफ कार्रवाई करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App