खिलाडि़यों के हित में सोचे सरकार

By: कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब Sep 29th, 2020 12:10 am

पांवटा साहिब-इंटरनेशनल कबड्डी रैफरी और प्रो-कबड्डी के टीवी अंपायर कृष्ण लाल का कहना है कि यदि सरकार प्रदेश की कबड्डी प्रतिभाओं को सुविधाएं मुहैया करवाएं तो हिमाचल कबड्डी का बादशाह बन सकता है। वह पांवटा साहिब में सिरमौर के कबड्डी खिलाडि़यों को जरूरी टिप्स देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार थोड़ी बहुत सुविधाएं दे रही है, लेकिन यदि इन सुविधाओं में बढ़ौतरी हो तो हिमाचल की कबड्डी विशेषकर लड़कियों की टीम इंटरनेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर सकती है।

उन्होंने कहा कि वह शिलाई गए तो पता चला कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को भी सरकार ने वित्तीय सहायता प्रदान नहीं की है। यदि इन्हें मदद नहीं मिलेगी तो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी कैसे करेंगे। उन्होंने प्रदेश में खोली गई कबड्डी अकादमी में सुविधाएं बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों को वित्तीय लाभ देने की भी मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने खिलाडि़यों को नशे से दूर रहने और खूब प्रैक्टिस करने का भी आह्वान किया। इस दौरान उनके साथ सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन अकेडमी के कोच अमित कुमार, उपाध्यक्ष पूर्ण ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर, सदस्य सुरेंद्र शर्मा लायक राम चौहान आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App