किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल बोले, हमने कुछ गलतियां की, इससे सीख लेंगे

By: एजेंसियां — दुबई Sep 21st, 2020 2:00 pm

दुबई — दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल 13 के अपने पहले मुकाबले में सुपर ओवर में मिली हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि उनकी टीम ने मैच में कुछ गलतियां की लेकिन यह टीम का टूर्नामेंट में पहला मैच था और वह इससे सीख लेकर आगे बढ़ेंगे। दिल्ली ने पंजाब को रविवार को सांसों को रोक देने वाले आईपीएल-13 के बेहद रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में पराजित किया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाए थे, जबकि पंजाब की टीम भी 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी थी, जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया।

कप्तान ने बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की पारी की सराहना की और कहा कि उन्होंने जिस तरह हमें मैच के करीब तक पहुंचाया वो वाकई करिश्माई था। पंजाब की ओर से मयंक ने शानदार बल्लेबाजी की और 60 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 89 रन बनाए।

राहुल ने कहा कि अगर 10 ओवर के बाद कोई कहता कि मैच सुपर ओवर में जाएगा तो मैं मान सकता था, लेकिन यह हमारा पहला मैच था और हमने इससे सीख ली है। मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और वह जिस तरह मैच को करीब ले गए वो वाकई करिश्माई था। उन्होंने टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके इस प्रदर्शन ने टीम में आत्मविश्वास बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने टॉस के दौरान कहा था कि हमें नहीं पता कि क्या होगा। दोनों टीमों के लिए विकेट एक जैसा ही था और हम इसे लेकर शिकायत नहीं कर सकते। मैं एक कप्तान के रुप में इसे स्वीकार करता हूं, भले ही नतीजा कुछ भी हो। हमने जो सोचा था उससे भूनाने में कुछ गलतियां की। लेकिन 55 रन पर पांच विकेट के बावजूद हम सकारात्मक थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App