महीने बाद बरसी राहत की फुहारें, खुशी से झूम उठे नौहराधार के किसान-बागबान

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नौहराधार Sep 23rd, 2020 4:22 pm

नौहराधार-करीब एक महीने बाद आज सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में राहत की बौछारें गिरी हैं। हालांकि तमाम क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है, कई क्षेत्रों में बूंद तक नहीं टपकी, मगर नौहराधार क्षेत्र के उपरले क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। इस बारिश से सबसे ज्यादा राहत किसानों ने ली है, जिनकी नकदी फ़सलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी।

बारिश की खुशी में किसान झूम उठे हंै। यही नहीं इस वर्ष अन्य वर्षों के मुकाबले बरसात काफी कम हुई है। बरसात के अंत में बारिश न के बराबर हुई है। एक महीने के अंतराल में आज बारिश हुई है, जिससे जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला है। हालांकि यह बारिश अभी फसलों के लिए नाकाफी बताई जा रही है, मगर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि अभी और बारिश हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App