न्यूजीलैंड सरकार ने pakistan-west indies series आयोजित कराने की मंजूरी दी

By: एजेंसियां —वेलिंगटन Sep 25th, 2020 4:39 pm

वेलिंगटन- न्यूजीलैंड सरकार ने देश में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज आय़ोजित कराने को मंजूरी दे दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। न्यूजीलैंड दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। न्यूजीलैंड पाकिस्तान तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल के अंत में और अगले साल की शुरुआत में सीरीज खेलेगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, “हमें ग्रीष्मकालीन सत्र में अंतरराष्ट्रीय सीरीज आयोजित कराने के लिए सरकार की मंजूरी मिल गयी है। यह सीरीज वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ इस साल नवंबर, दिसंबर और अगले साल जनवरी में आय़ोजित होगी। अगले सप्ताह इन सीरीजों के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट को बंगलादेश के साथ सीमित ओवरों की सीरीज और फरवरी में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की मेजबानी की भी उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App