पौधारोपण कर मनाया पीएम का जन्मदिन, पूर्व सांसद बोले, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जरूरी

By: पौधारोपण, मनाया, पीएम, जन्मदिन Sep 21st, 2020 12:06 am

चंडीगढ़-चंडीगढ़ के पूर्व सांसद व भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य सत्यपाल जैन ने रविवार को एनएससी मनीमाजरा में पीएम मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पार्क में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण का आयोजन स्थानीय लोगांे द्वारा किया गया था। सत्य पाल जैन ले इस अवसर पर कहा कि जिस तरीके से देश का प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक शहर, गांव पीएम मोदी का जन्मदिवस मना रहा है और पूरा स्पताह सेवा कार्य और पौधारोपण आदि करके मना रहा है, वह पीएम मोदी की लोकप्रियता का जीता जागता प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि पौधारोपण करके हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के दौर में, इस महामारी से बचने के लिए प्रकृति की गोद में लौट आना आवश्यक हो जाता है। कार्यक्रम के संयोजक सतपाल गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी को पर्यावरण से विशेष लगाव है, इसलिए उनका जनमदिवस मनाने के लिए पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर देवेश, सतपाल गुप्ता, अक्षय चुग, धनश्याम बंसल, तरसेम गर्ग, अमित, श्रीकांत व्यास, मनोज व मलकीत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App