प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर 70 जरूरतमंदों को बांटे कपड़े

By: निजी संवाददाता— चंडीगढ़ Sep 19th, 2020 12:08 am

चंडीगढ़-प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को मलोया कॉलोनी में 70 गरीब बच्चों को मुफ्त कपडे़ बांटे गए। कार्यक्रम के आयोजक तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि शंकर मिश्रा ने बताया कि बच्चों का चयन पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आर्थिक तंगी को देखते हुए किया गया। पूर्व सांसद सत्य पाल जैन इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के नाते उपस्थित हुए। श्रीजैन ने कहा कि पार्टी सारे देश में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस पूरे सात दिन सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के लिए सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने हरि शंकर मिश्रा सहित भाजपा के उन सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया, जिन्होंने समाज के पिछडे़ वर्ग के बच्चों की सेवा करके श्रीमोदी का जन्मदिवस मनाया है। कार्यक्रम के आयोजक हरि शंकर मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी को चंडीगढ़ से विशेष लगाव है। इसलिए उन्होंने कॉलोनी के 70 गरीब बच्चों को मुफ्त कपड़े बांटने का निर्णय किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सतिंदर सिंह, पूर्व महापौर देवेश मोदगिल, सतपाल गुप्ता, मदन परमार, संजय बिहारी, बलदेव सिंह, राकेश मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, राजीव पांडे, रामस्वरूप छपरा, लालू गुप्ता, शिव सागर, नगेंद्र, मनोज, प्रमिला, आशा जिंदल, अरुणा शर्मा, विजय भान और कमलेश भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App