पुरानी पेंशन योजना करें बहाल

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा Sep 23rd, 2020 2:40 am

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने विधानसभा उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

चंबा-न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा उपाध्यक्ष से सरकार के समक्ष मांग को प्रभावी तरीके से उठाकर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई महासंघ के जिला प्रधान सुनील जरयाल ने की। सुनील जरयाल ने बताया कि पुरानी पेंशन में सेवानिवृत्ति होने पर कर्मचारी को सरकार द्वारा पूरी पेंशन व जीपीएफ  आदि सभी लाभ मिलते है, जबकि नई पेंशन स्कीम में कर्मचारी को सेवानिवृत्ति होने पर 60 प्रतिशत ही मिलता है।

उन्होंने बताया कि 2002 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित रखा गया है। सरकार ने इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम शुरू की र्है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना ही उनके बुढ़ापे का सहारा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि विस चुनावों से पहले पुरानी पेंशन योजना बहाल करें। ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App