राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना… भाजपा ने एक से एक खयाली पुलाव पकाए

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, नई दिल्ली Sep 16th, 2020 1:01 pm

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं और बुधवार को उन्होंने एक बार फिर सरकार की संक्रमण से निपट पाने में विफलताओं को लेकर निशाना साधा।वायनाड से सांसद श्री गांधी ने आज कहा कि सरकार ने एक से एक खयाली पुलाव पकाए, जिनमें से एक ही सच निकला।उन्होंने ट्वीट किया,”कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक खय़ाली पुलाव पकाए ,21 दिन में कोरोना को हराएंगे ,आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा,20 लाख करोड़ का पैकेज,आत्मनिर्भर बनो,सीमा में कोई नहीं घुसा,स्थिति संभली हुई है। लेकिन एक सच भी था,आपदा में ‘अवसर।” हैशटैग पीएम केयर्स ।”

कोरोना मामले में विश्व में देश दूसरे नंबर पर है। अमेरिका पहले और ब्राजील तीसरे नंबर है। देश में बुधवार के आंकड़ों में कुल संक्रमित 50 लाख 20 हजार 360 हैं। मृतक 82066 हो गये हैं। सक्रिय मामले नौ लाख 95 हजार 933 है जबकि 39 लाख 42 हजार 361 ने वायरस को मात दी है।कोरोना के देश में भयावह रूप के बीच सुकून की बात यह है कि रिकवरी दर 78.33 प्रतिशत और मृत्यु दर मात्र 1.63 प्रतिशत है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 20 प्रतिशत से भी कम 19.84 प्रतिशत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App