रानी का बाग स्थित उप्पल न्यूरो अस्पताल के डाक्टर सलिल ने चेताया, युवाओं को भी हो सकता है अलजाइमर

By: एजेंसियां - अमृतसर Sep 23rd, 2020 12:06 am

रानी का बाग स्थित उप्पल न्यूरो अस्पताल में विश्व अलजाइमर  दिवस के मौके पर डा. सलिल उप्पल ने जानकारी देते हुए कहा की आज विश्वभर में वर्ल्ड अल्जाइमर दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन हर साल 21 सितंबर को अल्जाइमर एवं डिमेंशिया जैसे रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि  अल्जाइमर एक दिमागी बीमारी है, जिसमें धीरे-धीरे व्यक्ति की याद्दाश्त और सोचने की शक्ति कम होती रहती है। अल्जाइमर का खतरा दिमाग के सेल कमजोर होने के  कारण बढ़ता है और  व्यक्ति धीरे-धीरे अपनी याददाश्त खोने लगता है। अल्जाइमर रोग का सबसे सामान्य रूप डिमेंशिया है। हालांकि अब यह बीमारी केवल बूढ़ों तक ही सीमित नहीं रही है। इस रोग की चपेट में  युवा भी आने लगे हैं।

लाखों लोग हर साल इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा की समय रहते इसके लक्षणों को पहचान कर किसी अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट से उपचार शुरू कर दिया जाए, तो काफी हद तक इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसके लक्षण हैं, नींद न आना, रखी हुई चीजों को जल्दी भूल जान, आंखों की रोशनी कम होने लगना, छोटे-छोटे कामों को करने में भी परेशानी होना, अपने परिवार के सदस्यों को न पहचान पाना, बातचीत करने समय सही शब्द याद न आना, बैंक की स्टेटमेंट न समझ पाना। उन्होंने कहा कि अपनी जीवनशैली में कुछ  बदलाव करके इस रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है। जैसे पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लें। लोगों से मिले-जुलें, जिससे डिप्रेशन न हो। नींद पूरी लें, नशे से दूर रहें, ब्लड प्रेशर व शुगर नियंत्रित रखें, नियमित व्यायाम करें, सकारात्मक सोच बनाए रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App