थुरल को तहसील कार्यालय की सौगात

By: दिव्य हिमाचल टीम-पालमपुर Sep 26th, 2020 12:23 am

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया उद्घाटन, खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय का शुभारंभ

पालमपुर-विधानसभा अध्यक्ष वपिन सिंह परमार ने थुरल में तहसीलदार कार्यालय  और खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि थुरल व सुलाह हलके का केंद्र बिंदु है और सरकार यहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी और  बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध हैं।  उन्होंने कहा कि पांच करोड़ से थुरल  कालेज भवन का निर्माण किया गया है और यहां बीसीए और बीबीए की कक्षाएं आरंभ की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि थुरल अस्पताल को 100 बिस्तरों का स्तरोन्नत किया गया है और यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों नियुक्ति के अलावा दो करोड़ भवन के लिए जारी किए गए हैं।  उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र को थुरल से जोड़ने के लिए बच्छवाई-थुरल सड़क और पुल के निर्माण पर दस करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। श्री परमार ने कहा कि थुरल, भ्रांता और साई में पेयजल के सुधार और उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगभग दस करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि बरसात में खराब हुई सड़कों की टयरिंग कार्य के लिए एक करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने दैहण -घड़हूं में शिवा परियोजना क्लस्टर में लीची के पौधों रोपित कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 12 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख 60 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा कार्यालय थुरल के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 31 हजार रुपए का ड्राफ्ट विधानसभा अध्यक्ष को भेंट किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री सुखदेव मसंद, जिला महामंत्री देवेंद्र राणा, थुरल के प्रधान रविंद्र  शर्मा, प्रवेश शर्मा, एसडीएम धीरा विकास जम्वाल, उपनिदेशक उद्यान दौलत राम वर्मा, विषय विशेषज्ञ उद्यान सुबोध शर्मा और संजय गुप्ता उद्यान विकास अधिकारी शैलजा राणा, उद्यान प्रसार अधिकारी लवनीत राणा, विजय राणा, विनोद कुमार, रामेहड़ की प्रधान प्रेम लता, बीडीओ भवारना केएस राणा, तहसीलदार  सुनील चौहान, अधिशाषी अभियंता अनिल पुरी, मुनीष सहगल, बीडीओ सिकंद्र, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी थुरल राजेश्वरी देवी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App