बिना मास्क टूरिस्ट…कोरोना को दे रहे फ्रेंड रिक्वेस्ट

By: कार्यालय संवाददाता-शिमला Sep 28th, 2020 12:21 am

पहाड़ों की रानी में बाहर से आने वाले मेहमान भूल रहे तहजीब, रिज-मालरोड पर नजर आई लापरवाही

राजधानी शिमला व साथ लगते पर्यटक स्थलों पर सैलानी कोरोना नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद सैलानी मुख्य पर्यटक स्थलों पर बिना मास्क के घूम रहे हैं। वीकेंड पर शिमला में बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं, मगर शिमला के रिज व माल रोड पर भी कई सैलानियों को बिना मास्क के घूमते हुए पाया गया। उल्लेखनीय है कि शिमला में बीते वीकेंड पर सैलानियों को बिना मास्क के घूमते हुए पाया गया था। ऐसे में जिला प्रशासन ने पुलिस को हिदायत दी थी कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई जाए। पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाते हुए शहर में बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे।

शिमला में उक्त मुहिम अभी भी जारी है। मगर पुलिस की कार्रवाई के बाद भी सैलानी नियमों को तार तार करने में लगे हुए हैं। बार्डर के खुलने के बाद वीकेंड पर शिमला में काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। वीकेंड के साथ-साथ अन्य दिनों में भी सैलानी पर्यटक स्थलों में आ रहे हैं। सैलानियों की आमद के बाद शिमला में चहल-पहल बढ गई है। मगर कोविड नियमों के उल्लघंन के चलते स्थानीय लोगों में कम्युनिटि स्प्रेडिंग का खतरा सता रहा है। जिला में बीते कुछ दिनों के दौरान लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे पहले ही स्थानीय लोग भयभीत हैं। ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर स्थानीय लोगों में स्प्रेडिंग का ज्यादा खतरा सता रहा है। लोग नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने की मांग उठा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App