ट्राइसिटी में 605 कोरोना पॉजिटिव; चंडीगढ़ में 286 नए मरीज, दस ने ताेड़ा दम

By: निजी संवाददाता— चंडीगढ़ Sep 21st, 2020 12:15 am

चंडीगढ़-रविवार को ट्राइसिटी के चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में कोरोना के 605 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ ट्राइसिटी में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 25203 हो गया है। वहीं रविवार को कोरोना संक्रमण के कारण दस मरीजों ने दम तोड़ दिया। चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना के 286 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10082 तक पहुंच गई है। वहीं शहर में चार लोगों की जान भी गई है। शहर में अब तक 120 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक शहर में 62 हजार 834 मरीजों के सैंपलों को टेस्ट किया गया है।

7138 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी शहर में 2821 एक्टिव केस हैं। उधर, मोहाली जिला में 134 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले व चार मरीजों की मौत हुई है। जिला में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 8362 हो गई है। रविवार को हुई चार मौतों को मिलाकर मौतों का ग्राफ 161 तक पहुंच गया है। जिला में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 5566 हो गई है, जबकि अभी 2635 एक्टिव मरीज हैं। पंचकूला जिला में रविवार को कोरोना संक्रमण के 185 नए मरीज मिले हैं। इनमें पंचकूला शहर से 133 मरीज है। जिला में इस समय पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6759 तक पहुंच गई है। रविवार को संक्रमण से ग्रस्त दो मरीजों की मौत हुई है। अब तक जिला में 64 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

मोहाली में संक्रमण से चार मौतें

मोहाली। मोहाली में रविवार को 134 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। वहीं 112 लोगों ने कोरोना को मात दी। उधर जिला में चार लोगों की मौत हो गई। सिविल सर्जन मोहाली डा. मनजीत सिंह ने बताया कि नए मरीजों में मोहाली शहर से 49, खरड़ एरिया से 24, घडूंआ से 20, डकोली से 23, डेरा बस्सी से 5, लालडू से 5, बूथगढ़ से 2 और कुराली से पांच लोग पॉजीटिव आए हैं। अब तक कुल मामलों की संख्या 8362 तक पहुंच गई है। इनमें सक्रिय मामले 2635 और रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 5566 है, वहीं 161 मरीजों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App