ट्राइसिटी में 751 नए मरीज, चंडीगढ़ में रिकार्ड 347 कोरोना पॉजिटिव, पंचकूला में 216 

By: निजी संवाददाता— चंडीगढ़ Sep 16th, 2020 12:10 am

चंडीगढ़-मंगलवार को ट्राइसिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली  में कोरोना संक्रमण के 751 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आठ लोगों की मौत हो गई। चंडीगढ़ में मंगलवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई, जबकि 347 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मोहाली में कोरोना के 188 नए केस सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा पंचकूला में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई और 216 मामले सामने आए हैं। इनमें 181 पंचकूला के हैं। सेक्टर 20 निवासी 52 वर्षीय प्रौढ़, सेक्टर-8 में 74 वर्षीय वृद्ध, धर्मपुर में 62 वर्षीय वृद्ध और नानकपुर में 74 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई। अब तक पंचकूला में 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक जिला में कुल 5777 मामले आए हैं, जिनमें से 4386 पंचकूला के हैं। इनमें से 2964 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1371 मामले एक्टिव रह गए हैं और 54641 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए। इससे पहले सोमवार को सेक्टर-39 के रहने वाले 57 साल के शख्स, मौलीजागरां की 69 साल की बुजुर्ग, सेक्टर-15 के 77 साल के बुजुर्ग, सेक्टर-40 के 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। शहर में अब तक कोरोना से 95 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को शहर में 254 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे।

मोहाली में संक्रमण से तीन की मौत

मोहाली। मोहाली में मंगलवार को 188 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। वहीं 154 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं जिला में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई। सिविल सर्जन मोहाली डा. मनजीत सिंह ने बताया कि नए मरीजों में मोहाली शहर से 76, खरड़ एरिया से 22, घडूंआ से 21, डकोली से 45, डेरा बस्सी से 17, लालडू  से 5, बूथगढ़ से एक और कुराली से एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आए हैं। अब तक जिला में कुल मामलों की संख्या 7125 तक पहुंच गई है। इनमें सक्रिय मामले  2320 और रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 4660 है, वहीं 145 मरीजों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App