यूपी के मुलाजिमोें के साथ प्रदेश के बिजली बोर्ड कर्मी

By: कार्यालय संवाददाता - नादौन Sep 30th, 2020 12:01 am

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने लखनऊ में यूपी सरकार द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण कंपनी के निजीकरण के विरोध में निकाले जा रहे मशाल जलूस के दौरान पावर इंजीनियर फेडरेशन के चैयरमेन शेलेंद्र दूबे सहित सैकड़ों बिजली कर्मचारियों की गैर कानूनी गिरफ्तारी का विरोध किया है। इसके साथ ही यूनियन ने उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया है।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश के अंदर बिजली वितरण क्षेत्र का निजीकरण करने के लिए सभी राज्य सरकारों को 20 सितंबर को स्टैंडर्ड बीडिंग डाक्यूमेंट के माध्यम से निजीकरण करने की गाइडलाइन जारी कर सभी स्टेक होल्डर्स से पांच अक्तूबर तक एतराज मांगे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए इस दस्तावेज के मुताबिक बिजली क्षेत्र के निजीकरण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। श्री खरवाड़ा ने बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं के संगठनों से अपील करते हुए कहा कि अतिशीघ्र सामूहिक तौर पर एकमंच पर आकर परिस्थितियों पर विचार करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App