कोरोना…19 दिन बाद जिला को राहत

By: कार्यालय सवांददाता-सोलन Sep 20th, 2020 7:44 am

सोलन-शनिवार का दिन सोलन जिला के लिए कोरोना की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण रहा। खबर लिखे जाने तक जिला में केवल 12 लोगों में ही कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि अभी सीआरआई कसौली से शुक्रवार को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नहीं पहुंची थी। इस हिसाब से देर रात तक कोरोना के मामलों में और बढ़ोतरी हो सकती है। अभी तक कि बात की जाए तो जिला में 19 दिन बाद यह राहत प्राप्त हुई है। पहली सितंबर को ही कोरोना वायरस संक्रमण के केवल तीन मामले सामने आए थे। उसके बाद लगातार मामलों की संख्या में इजाफा होता गया।

बीते सप्ताह तो कोरोना ने पूरी तरह से केहर बरपा दिया था। सप्ताह में तीन दिन ऐसे थे, जब 100 से अधिक मामलों ने रिकार्ड स्थापित किए। मौजूद समय में जिला सोलन में कुल संक्रमितों की संख्या 2600 के आसपास है और एक्टिव मरीज भी एक हजार के करीब चल रहे है। शनिवार को सोलन जिला मुख्यालय में केवल आठ लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इनमें से सात रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट और दो की ट्रूनेट के माध्यम से कोरोना संक्रमित होने का पता चला है। सभी लोग जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले है। इसे अतिरिक्त तीन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट सीआरआई कसौली से आई है। यद्यपि बीते शुक्रवार को भी जिला में केवल 38 मामले ही सामने आए थे। इतने मामले आने के बाद भी जिलावासियों ने राहत की सांस ली थीए क्योंकि लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी। वहीं बीते रोज जिला में तीन लोगों की कोरोना वायरस के चलते मृत्यु भी हो गई। जिला में अबतक कोरोना वायरस से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। अब घटती संख्या से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब लोग अधिक सजग हो गए है और एहतियात भी बरत रहे है। दो दिन से कम आ रहे संक्रमितों के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।  जिला से शनिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए 220 लोगों के सैंपल सीआरआई कसौली भेजे गए है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एके गुप्ता ने कहा कि जिला में देर सायं तक केवल 12 लोगों में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App