Vote Bank के लिए छोड़ दिया वार्ड, Mandi में जिलाधीश से मिले गुस्साए लोग

By: कार्यालय संवाददाता — मंडी Sep 26th, 2020 3:46 pm

मंडी — मंडी के विकास खंड बालीचौकी की ग्राम पंचायत खोलानाल का प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश ऋग्वेद ठाकुर से मिला और शैहनू वार्ड को नई पंचायत खाहरी में जोडऩे को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में हुए पंचायत पुनर्गठन के तहत नई पंचायत खाहरी का गठन हुआ है और इसके बनने से लोग खुश हैं , लेकिन नई पंचायत में शैहनू – वार्ड वन को ही शामिल किया गया है, जबकि वार्ड दो को खोलानाल पंचायत में ही रखा गया है। इसका सभी लोग विरोध कर रहे हैं। पंचायत सदस्य राकेश कुमार का कहना है कि कुछ लोगों ने अपने वोट बैंक की राजनीति के कारण शैहलू वार्ड वन को नई पंचायत में शामिल कर लिया, लेकिन दूसरे वार्ड को वहीं रख दिया,जो सरासर गलत है। उन्होंने जिलाधीश से मांग की है कि शैहनू वार्ड- दो को पंचायत पुनर्गठन के तहत नई पंचायत खाहरी में जोड़ा जाए।

राजगढ़ में रेन शैल्टर तलाश रहा शिकार, हर पल मौत का खतरा
राजगढ़ — सिरमौर के राजगढ़ में बूढ़ा रेन शैल्टर अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। वार्ड 7 में बने इस रेन शैल्टर की न तो लोक निर्माण विभाग मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे गिराया जा रहा है। हाल यह है कि लापरवाही के बीच यह कभी भी घुटने टेक सकता है और इससे यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बता दें कि रेन शैल्टर के पास से ही वार्ड 6 जाने वाला रास्ता भी है और यहां पर दिन भर लोगों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में इसके निचले हिस्से में लगे डंगे के साथ साथ पिछली दीवार में पड़ी बड़ी दरार से हर पल जान का खतरा रहता है। राजगढ़-सोलन मेन रोड पर बने इस रेन शैल्टर की लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द सुध लेने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App