व्यापारियों की लापरवाही से बढे़ कोरोना के मामले

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर Sep 23rd, 2020 7:14 am

एसडीएम सुरेंद्र मोहन बोले, केस कम नहीं हुए तो दुकानों में बढ़ेगी सख्ती

रामपुर बुशहर-अगर रामपुर में कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो सख्त नियम लागू किए जाएंगे। वहीं कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। जबकि दो दिनों के भीतर कंटेनमेंट जोन में लोगों की काफी आवाजाही देखने को मिली थी, जो नियमों के विपरीत है। वहीं व्यापारी वर्ग को भी इन नियमों के लागू होने पर प्रशासन का साथ देना होगा। इसी को लेकर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में व्यापार मंडल, नगर परिषद के अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने की। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग कंटेनमेंट जोन का मतलब नहीं समझ पा रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति रहती है।

यानि वहां पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है। तय दुकानों को खोलने की अनुमति है, ऐसे में व्यापारी वर्ग नियमों का सख्ती से पालन करें। साथ ही अगर भविष्य में मामले बढ़ते हैं, तो निश्चित तौर से सख्ती को बढ़ाया जाएगा। एसडीएस ने कहा कि व्यापारियों की लापरवाही से ही अभी मामले बढ़े हैं, जिस तरह के नियम व्यापारियों को अपनाने चाहिए थे, उसे नजरअंदाज किया गया। दुकानों में भारी भीड़ रही। लोग भी इस कोरोना के मामले बढ़ाने में पूरी तरह से जिम्मेवार हैं। ऐसे में अब सख्ती बरतने का समय आ गया है। अब भविष्य में कोरोना के तय नियम सख्ती से लागू किए जाएंगे। इस पर नगर परिषद व व्यापार मंडल ने भी अपनी सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अवश्य ही सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी चार वार्डों में धारा 144 लगी है। सोमवार को रामपुर से 54 सैंपल शिमला भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी आनी है। अगर सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो धारा 144 को हटाने के बारे में विचार किया जा सकता है। अगर मामले बढ़ते हैं, तो भविष्य में और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App