100 हिमाचली होनहारों को फ्री कोचिंग देगा कोटा

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो— हमीरपुर Oct 27th, 2020 12:06 am

नीट-जेईई की 2021 परीक्षाओं तक चलेगा दौर, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 60 फीसदी सीटें आरक्षित

देशभर में कोचिंग का हब कहे जाने वाले कोटा राजस्थान के करियर प्वाइंट ग्रुप ने कोरोना के कारण प्रभावित हुई होनहारों की शिक्षा को पटरी पर लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, करियर प्वाइंट ग्रुप कोटा राजस्थान की मैंनेजमेंट ने इस बार हिमाचल प्रदेश के नीट और जेईई की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 100 होनहारों को फ्री ऑनलाइन फ्री में कोचिंग देने का फैसला लिया है। इसमें 50 छात्रों को नीट व 50 छात्रों को र्जईई की कोचिंग दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इन 100 बच्चों को निःशुल्क दी जाने वाली इस कोचिंग में 60 प्रतिशत सीटें अकेले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बच्चों के लिए ही रिजर्व की गई हैं। इसमें ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों से संबंधित बच्चे अप्लाई कर सकेंगे।

इनके अलावा 40 फीसदी सीटें प्रदेश के अन्य जिलों के बच्चों को लिए रिजर्व रखी गई हैं, जिनमें दस फीसदी सीटें बीपीएल और अंत्योदय के लिए आरक्षित रखी गई हैं। यह कोचिंग अगले नीट व र्जईई की 2021 परीक्षाओं तक चलेगी। बताते हैं कि हमीरपुर के सांसद और केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयत्नों से यह संभव हो पाया है। कोटा की ओर से उठाया गया यह कदम बहुत सराहनीय माना जा रहा है। बता दें कि हर साल प्रदेश से सैकड़ों बच्चे कोटा कोचिंग लेने जाते हैं, जिनमें से प्रति बच्चा कोचिंग पर ही एक-एक लाख रुपए खर्च करता है। जिन बच्चों को कोचिंग के लिए चयन होगा, उन्हें घर बैठे कोटा के एक्सपर्ट लाइव कोचिंग देंगे। कोचिंग क्लासेज 28 अक्तूबर से शुरू कर दी जाएंगी। विद्यार्थी अपना पंजीकरण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट करियर प्वाइंट डॉट एसी डॉट इन या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीपीयूएच डॉट इन लिंक के माध्यम से 27 अक्तूबर यानी मंगलवार सायं पांच बजे तक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी 9625380006  पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App