बाथरी बाजार में गंदी नालियां बनी मुसीबत

By: स्टाफ  रिपोर्टर- बनीखेत Oct 22nd, 2020 12:02 am

पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से दुकानदारों को हो रही परेशानी, जल्द समस्या का मांगा समाधान

 बनीखेत-चंबा- पठानकोट- भरमौर एनएच पर बाथरी बाजार में निर्मित नालियां लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इन नालियों से पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से गंदगी का आलम बनने के साथ किनारे पर घास उग गई है। नालियों में पानी खड़ा रहने से मच्छर पैदा होने से दुकानदारों का बैठना मुश्किल हो गया है। कस्बे के दुकानदारों ने बताया कि कुछ अरसा पहले एनएच प्रबंधन की ओर से मार्ग के विस्तारीकरण का कार्य करके नालियों का निर्माण करवाया गया था। मगर इन नालियों से पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।

इस कारण नालियों में पानी खड़ा रहने से जहां गंदगी फैलती जा रही है वहीं घास उगने से बरसाती मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि गंदगी से उठने वाली संड़ाध भी मुश्किल बन गई है। उन्होंने बताया कि कस्बे में खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बतातें चलें कि पठानकोट एनएच का बाथरी कस्बा डलहौजी उपमंडल का एक बड़ा व्यापारिक स्थल है। जहां रोजाना आसपास की दर्जनों पंचायतों के लोग खरीददारी के लिए आते हैं। ऐसे में गंदगी का आलम होने से ग्राहकों के कदम न ठहरने से कारोबार पर विपरीत असर पड़ रहा है। कस्बे के दुकानदारों ने एनएच प्रबंधन से जल्द नालियों से पानी की निकासी की व्यवस्था कर समस्या का स्थायी हल करके राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App