भारतीय सेना में अफसर बनेंगे मंडी के अंगद सिंह

By: कार्यालय संवाददाता— मंडी Oct 19th, 2020 12:08 am

हिमाचली गबरू का सर्विस सिलेक्शन बोर्ड इलाहाबाद से ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई के लिए चयन 

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के एनसीसी एयर विंग के पूर्व कैडेट  सीनियर अंडर ऑफिसर अंगद सिंह का विशेष एनसीसी एंट्री द्वारा सर्विस सिलेक्शन बोर्ड इलाहाबाद से ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई के लिए चयन हुआ है। ओटीए चेन्नई में सैन्य प्रशिक्षण के बाद अंगद सिंह को  भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन दिया जाएगा। मंडी में एनसीसी एयर विंग के ऑफिसर सहायक प्रोफेसर डा. चमन लाल क्रांति सिंह ने यह जानकारी दी। डा. चमन ने कहा कि सीनियर अंडर ऑफिसर अंगद सिंह का भारतीय सेना में बतौर अधिकारी चयन होने पर एनसीसी एयर विंग मंडी में भारी उत्साह है। सीनियर अंडर ऑफिसर अंगद सिंह वर्ष 2018 में गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली राजपथ में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर चुका है। अंगद सिंह प्रधानमंत्री रैली दिल्ली में भी भाग ले चुके हैं।

 अंगद सिंह ने इस सफलता का श्रेय एनसीसी ऑफिसर सहायक प्रोफेसर डा. चमन लाल क्रांति सिंह, विंग कमांडर देवाशीष डे,  विंग कमांडर अनिल कुमार तिवारी, विंग कमांडर अनंत पुजारी, कर्नल पीयूष अग्रवाल, पीआई स्टॉफ,  पिता लखविंदर सिंह, अभिभावक, शिक्षकों सहित एनसीसी प्रशिक्षण को दिया है। उन्होंने कहा कि एनसीसी ऑफिसर प्रोफेसर चमन लाल क्रांति सिंह व विंग कमांडर अनिल कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तैयारी की। महाविद्यालय में एनसीसी ऑफिसर डा. चमन लाल क्रांति सिंह ने विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप कर व्यक्तित्व निखारने, संचार कुशलता व उत्कृष्ट नेतृत्व के गुणों को विकसित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंगद सिंह मंडी शहर के साथ लगते गांव सन्यारड़ी का निवासी है।

 उनके पिता लखविंदर सिंह मिस्त्री का कार्य करते हैं। मंडी में एनसीसी एयर विंग अभिरक्षक सहायक प्रोफेसर डा. चमन लाल क्रांति सिंह ने कहा कि एनसीसी एयर विंग मंडी के पूर्व कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर दिग्विजय सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर अजय सिंह, कैडेट अंडर ऑफिसर ऋषि, कैडेट पंकज भट्ट व कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर अंगद सिंह का भारतीय सशस्त्र सेनाओं में बतौर अधिकारी चयन हुआ है। मंडी एनसीसी एयर विंग कैडैट वारंट ऑफिसर विकास ठाकुर ने रूस में भारत देश का प्रतिनिधित्व किया है। कैडट अंडर ऑफिसर अजय कुमार ने बांग्लादेश में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। कैडेट सीनियर ऑफिसर दिग्विजय सिंह ने कजाकिस्तान में भारत देश का प्रतिनिधित्व युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत किया है।

 मंडी एनसीसी एयर विंग कैडेट्स की उपलब्धियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार है। एनसीसी एयर विंग कैडैट सीनियर अंडर ऑफिसर अंगद सिंह का भारतीय सेना में बतौर अधिकारी चयन होने पर एनसीसी एयर विंग स्क्वाड्रन कुल्लू के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर अनिल कुमार तिवारी, फ्लाइंग ऑफिसर निश्चल शर्मा, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राकेश शर्मा, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एमएस जम्वाल, डा. आईडी शर्मा, वरिष्ठ प्रोफेसर संजय सहगल, पीआई स्टाफ, महाविद्यालय स्टाफ काउंसिल की सचिव डा. पूनम शर्मा व एनसीसी एयर विंग मंडी व कुल्लू के कैडेट्स ने बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App