बसोली में पशुशाला राख 20 हजार का नुकसान

By: नगर संवाददाता-ऊना Oct 23rd, 2020 12:22 am

ऊना-ऊना क्षेत्र के तहत बसोली में आग लगने से पशुशाला जल गई। आग की घटना में पांच क्विंटल तूड़ी, बिजली का मोटर, दो घास के कुन्नू जल गए। उक्त घटना में पीडि़तों का करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बसोली गांव में यशवंत सिंह की पशुशाला में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने राकेश कुमार के घास के कुन्नूओं को भी अपनी चपेट में ले लिया।

आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोग भी मौका पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रचंड आग के सामने उनके प्रयास धरे के धरे रह गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन दलबल मौका पर पहुंचा और आग बुझाकर अन्य नुकसान होने से बचाया, लेकिन तब तक यशवंत सिंह की पशुशाला में आग लगने से 5 किवंटल तुडी व बिजली की मोटर  व राकेश कुमार के दो घास के कुन्नू जल गए। आग से करीब 20 हजार का नुक्सान हुआ है। उधर, अग्निशमन अधिकारी नितिन ने बताया कि बसोली में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग की घटना में 20 हजार का नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App