दिवाली के बाद शुरू होगी कोर्फबाल प्रतियोगिता

By: निजी संवाददाता। भोरंज Oct 28th, 2020 12:10 am

कोरोना महामारी के कारण पिछले आठ माह से बंद थी प्रतियोगिता, पहले खिलाडि़यों को किया जाएगा ट्रेंड

भोरंज-कोरोना महामारी के कारण आठ माह से हिमाचल प्रदेश में बंद पड़ी कोर्फबाल खेल की प्रतियोगिताएं दिवाली पर्व के बाद शुरू होंगी। इसके लिए सर्वप्रथम जिला स्तर पर खिलाड़यों की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय कमेटी की देखरेख में प्रशिक्षण कैंप लगाए जाएंगे, ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सकें। अखिल भारतीय कोर्फबाल संघ के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश के महासचिव बीआर सुमन ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण कोर्फबाल खेल संघ ने अपनी खेलकूद प्रतियोगिता तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दी थी। इससे खिलाडि़यों को आठ माह तक खेल के मैदान से दूर रहना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रतिनिधियों व खिलाडि़यों की मांग पर राज्य कोर्फबाल संघ ने निर्णय लिया है कि खिलाडि़यों की सुविधा के लिए प्रदेश के हर जिला में तीन दिन प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाए।

इसका आयोजन जिला की इकाई करेगी तथा देखरेख राज्य स्तर पर गठित कमेटी के अधीन होगा। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों व महासचिवों से आग्रह किया कि पंचायत, तहसील व जिला स्तर पर अच्छे खिलाडि़यों को तैयार करें तथा कोर्फबॉल खेल के लिये जागरूक करें। सुमन ने कहा कि जिला स्तरीय प्रशिक्षिण कैंप के बाद राज्य स्तरीय बैठक को आयोजन किया जाएगा। इसमें कुल्लू, मंडी, हमीरपुर व बिलासपुर में से किसी एक जिले को राज्य स्तरीय प्रतियोगता के लिए चयन किया जाएगा। इस दौरान हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल संघ के प्रदेश प्रेस सचिव पवन रांगड़ा, जिला हमीरपुर महासचिव प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे।

पांच सदस्यीय कमेटी देगी प्रशिक्षण

जिला स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण कैंपों में खिलाडि़यों को प्रशिक्षण देने के लिए पांच सदस्सीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय रैफरी विनोद कुमार, एडवोकेट विदेश पालसरा, डीईपी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरवाड़ हमीरपुर प्रवीण शर्मा व बालकृष्ण शर्मा बिलासपुर को शामिल किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App