कोरोना…बिना वजह न घूमें

By: निजी संवाददाता-सरकाघाट Oct 31st, 2020 12:20 am

आगामी कुछ दिनों  में  त्योहारों व शादियों के समारोहों में  आने वाली भीड़ को देखते  हुए कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत  सरकाघाट  प्रशासन चौकस है। बाजारों इत्यादि में  बढ़ती भीड़-भाड़ को देखते हुए एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक न घूमें, भीड़-भड़़क्का न करें, अपने घर से ही मास्क पहनकर बाहर  निकलें, समुचित परस्पर सामाजिक  दूरी  बनाए रखें, हाथों को साफ -सुथरा  रखें, नियमित रूप से  बार-बार  हाथ धोएं  या नियमित  अंतराल के बाद  हैंड सेनेटाइजर का  प्रयोग  करें, क्योंकि केवल बचाव से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। जफर इकबाल ने  कहा कि  करवाचौथ  और दीपावली की तैयारी  शुरू  हो गई  है ।

विवाह या अन्य  समारोह आयोजित किए जा रहें  हैं। ऐसे में  सरकाघाट  व बल्दवाड़ा  सहित  उपमंडल के तमाम  दुकानों  में  स्वाभाविक रूप से लोगों का आवागमन बढ़ा है, परंतु  वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लोगों को  अपनी  सुरक्षा का विशेष  ध्यान हर जगह  रखना  होगा तथा  सावधानीपूर्वक खरीददारी व समारोह में  भागीदारी  सुनिश्चित करके अपने  आपको   व परिवार को सुरक्षित   रखना होगा। एसडीएम ने   लोगों से  बुखार, खांसी व गला खराब इत्यादि लक्षण होने पर  तुरंत चिकित्सा सुविधा  लेने तथा  सरकार व स्वास्थय विभाग द्वारा कोरोना  महामारी  से संबंधित जारी तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App