कोरोना…फेस्टिवल सीजन…विभाग तैयार

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Oct 22nd, 2020 12:10 am

चंबा-फेस्टिवल सीजन के दौरान शहर के बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके तहत शहर के बाजारों में अध्यापकों की सरब्लेसिंग टीमों की संख्या को बढ़ा दी गई है। यह टीमें बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को सार्वजनिक जगह पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करेंगीं। इसके अलावा पुलिस प्रशासन भी कोविड- 19 संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार व प्रशासन की ओर से जारी दिशा- निर्देशों की पालना सुनिश्चित बनाने में सहयोग करेगा। एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह ने खबर की पुष्टि की है। फेस्टिवल व शादियों का सीजन के आरंभ होते ही शहर के बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लग पड़ी है।

ऐसे में देखा जा रहा है कि अधिकतर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना भूलकर खरीददारी कर रहे हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक जगह पर मास्क का प्रयोग भी सही तरीके से नहीं कर रहे हैं। इससे कोविड-19 संक्रमण के फैलने की संभावना बढ़कर रह गई है। लोगों के इस गैर जिम्मेदराना रवैये को देखते हुए ही प्रशासन ने अब अध्यापकों की टीमों को बाजार में खरीददारी हेतु आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करने का जिम्मा सौंपा है। उधर, एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के चलते बाजारों में बढ़ रही भीड़ को कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जारी एहतियातों की पालना सुनिश्चित बनाने के लिए अध्यापकों की सरब्लेसिंग टीमें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि अध्यापकों की टीमें पहले से ही यह कार्य कर रही हैं, लेकिन फेस्टिवल सीजन को देखते हुए इन टीमों की संख्या को बढाया गया है। उन्होंने साथ ही लोगों से स्वयं भी नियमों का पालन कर खुद को कोविड-19 सक्रमण की चपेट में आने से बचने का आहवान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App