डाक टिकट प्रदर्शनी दो से

By: शिमला। Oct 25th, 2020 12:01 am

हिमाचल प्रदेश डाक टिकट राज्य स्तरीय वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन दो से सात नवंबर तक किया जाएगा। फिलैटली प्रदर्शनी का आयोजन विशेष रूप से तैयार की गई वेबसाइट पर होगा। प्रर्दशनी में भाग लेने के लिए प्रदेश व पंजाब के फिलैटलिस्ट अपना रजिस्टे्रशन 30 अक्तूबर तक वेबसाइट पर करवा सकते हैं। प्रदर्शनी में फिलैटली फैम्स को एग्जिबिट करने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसका वितरण वेबसाइट पर उपलब्ध है। फिलैटली वर्चुअल प्रदर्शनी के अंर्तगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

तीन नवम्बर को स्टैंप डिजाइनिंग प्रतियोगिता, चार नवंबर को प्रश्नोत्तरी, पांच नवंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता व छह नवंबर को स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश व पंजाब राज्य में रहने वाले 18 साल तक की आयु तक के छात्र, जो कक्षा 12वीं तक पढ़ रहे हैं, वे ही पात्र रहेंगे। इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों को छह पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को तीन हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले दो छात्रों को 1500-1500 रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले तीन छात्रों को एक-एक हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन होंगी, जिसका परिणाम भी उक्त वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App