ज्वालामुखी में पांचवें नवरात्र पर भक्त कम

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ज्वालामुखी Oct 23rd, 2020 12:22 am

ज्वालामुखी-विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में चल रहे शरद कालीन नवरात्रों के तीसरे नवरात्र में देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने दो लाख 14 हजार 271 का नगद चढ़ावा मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया इसके अलावा मां के भक्तों ने 134 ग्राम चांदी भी मां को चढ़ाई इसकी एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर  ने बताया कि भक्तों ने लाइनों में लगकर सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखते हुए बारी-बारी मां की ज्योतियों के  दर्शन किए और सरकार व प्रशासन के नियमों का ईमानदारी से पालन किया।

बुधवार को पांचवें नवरात्र में यात्रियों की संख्या बहुत कम दर्ज की गई है। दोपहर तक 1900 के लगभग भक्तों ने मां ज्वालामुखी के चरणों में परिवार सहित पहुंचकर हाजिर लगाई और मां के जयकारों के साथ मंदिर में पहुंचकर मां की पावन पवित्र अखंड ज्योत के दर्शन कर पुण्य फल प्राप्त किया। कन्याओं को प्रसाद दिया और सरकार व प्रशासन के नियमों का ईमानदारी से पालन किया। मंदिर न्यास ज्वालामुखी यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है और हरसंभव सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम प्रबंधों का इंतजाम किया गया है ताकि किसी प्रकार की बीमारियां न फैलने पाएं। स्वच्छता का वातावरण चारों ओर नजर आ रहा है और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर काम कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App