दि ग्रेट खली की अकादमी से प्रशिक्षण लेंगे योगेश कुमार

By: निजी संवाददाता-नौहराधार Oct 31st, 2020 12:28 am

जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र व हरिपुरधार के समीपवर्ती गांव घरिडि़या के योगेश कुमार रैस्लर बनेंगे। जल्द ही वह दि ग्रेट खली की जालंधर स्थित अकादमी में रैस्लिंग की ट्रेनिंग शुरू करेंगे। योगेश कुमार को रैस्लिंग का बचपन से ही शौक था। जब उन्होंने अपने ही जिले के दि ग्रेट खली को रिंग पर फाइट करते हुए देखा, तो रैस्लिंग के प्रति उनकी रुचि और अधिक बढ़ गई। पांच वर्ष पहले से ही उन्होंने जिम में जाना शुरू किया। अभी भी वह शिमला के फिट मसल जिम में बतौर ट्रेनर कार्य कर रहे हैं। योगेश कुमार इससे पहले एक मल्टी नेशनल प्राइवेट कंपनी में टेक्नीकल जॉब करते थे, मगर उनमें रैस्लिंग का जुनून इस कद्र था कि उन्होंने नौकरी को छोड़कर अपनी फिटनेस मैंटेन करने के लिए पूरा ध्यान जिम पर लगा दिया।

दि ग्रेट खली की अकादमी को ज्वाइंन करने के लिए योगेश काफी पहले से उत्सुक थे। दो दिन पहले ही उन्होंने करनाल में खली से मुलाकात की और उनसे अकादमी ज्वाइंन करने का आग्रह किया। अपने ही क्षेत्र के योगेश कुमार की रैस्लिंग के प्रति गहरी रुचि को देखकर व उनकी फिटनेस को देखकर दि ग्रेट खली प्रसन्न हुए और उन्होंने योगेश को जल्द से जल्द अकादमी ज्वाइन करने को कहा। खली की ओर से अकादमी ज्वाइन करने के लिए हरी झंडी मिलने से योगेश काफी खुश हैं।  योगेश अब तक कई इवेंट में भाग ले चुके हैं। पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में भी कुश्ती में भाग लेकर अपना दमखम दिखा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App