दिवाली में रोशनी फैलाएंगे नीति आर्य के बनाए मोमबत्ती-दीये

By: स्टाफ रिपोर्टर— गगरेट Oct 27th, 2020 12:06 am

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने जहां कई लोगों के रोजगार छीन लिए हैं, तो कई व्यवसायिक गतिविधियों को भी धराशाही करके रख दिया है। संकट के इस दौर में भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो हार मानने को तैयार नहीं हैं। आज हम आपको एक ऐसी सफल गृहिणी के संघर्ष की कहानी बताएंगे, जो घर का चूल्हा-चौका संभालने के साथ परिवार भी संभाल रही है, लेकिन उसके जनून के आगे मुश्किलें भी सिर झुका कर उसका इस्तकबाल कर रही हैं। घर के कामकाज से समय निकाल कर इस गृहिणी ने मोम को ऐसा आकार दिया कि दीपावली के लिए उनके द्वारा बनाई गई मोमबत्ती व दीये की मांग हर तरफ हो रही है।

 औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थापित एक उद्योग में कार्यरत पेशेवर अधिकारी की पत्नी नीति आर्य यूं तो हाउस वाइफ हैं, पर उनके अंदर छिपी प्रतिभा ने उन्हें कुछ करने के लिए प्रेरित किया। नीति आर्य ने दिल के अरमान अपने हमराही के साथ साझा किए, तो उन्होंने पत्नी की तमन्ना को पंख लगा दिए। नीति आर्य ने कैंडललाइट ड्यूक नाम से अपना लघु कुटीर उद्योग शुरू किया। मोम को ऐसी क्या शक्ल दी जाए कि ये देखने वाले को रोमांचित करे, इसके लिए नीति आर्य ने अपने जबरदस्त आइडिया अपने प्रोडक्ट में उढ़ेले। इससे स्थानीय लोगों को कैसे लाभ दिया जाए, इसके लिए नीति आर्य ने स्थानीय कुम्हारों से संपर्क किया और उनसे दीये खरीदे। कुछ स्थानीय महिलाओं को साथ मिलाया और दीपावली के लिए ऐसे डिजाइनर दीये व मोमबत्ती तैयार कर दिए, जो हर किसी को भाने लगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App