हरियाणा में अढ़ाई लाख कर्मचारियों की दिवाली, ग्रुप-सी, ग्रुप-डी कर्मियों को 18,000 रुपए तक ‘फेटिस्वल एडवांस’

By: निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Nov 1st, 2020 12:05 am

हरियाणा सरकार ने अपने ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के नियमित कर्मचारियों को क्रमशः 18,000 रुपए और 12,000 रुपए ‘फेटिस्वल एडवांस’ देने का निर्णय लिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस राशि का भुगतान नवंबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा। इस फैसले से राज्य सरकार के 2,29,631 नियमित कर्मचारियों को 386.40 करोड़ रुपए का फायदा होगा। अग्रिम राशि ब्याज मुक्त होगी और अधिकतम 12 किस्तों में वसूल की जाएगी।

महाराजा अग्रसेन टीले की खुदाई को केंद्र खर्चेगा 100 करोड़

हिसार।  हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा में टीले का रूप ले चुके महाराजा अग्रसेन के महल की खुदाई का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने बुधवार को अग्रोहा धाम में समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक को संबोधित करते  हुए यह जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App