चंबा में कोरोना से बुजुर्ग की मौत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, चंबा Oct 20th, 2020 12:10 am

टांडा मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही मरीज ने तोड़ा दम; लोगों में दहशत, 13 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

 चंबा-जिला चंबा में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार रात को एक ओर 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मरीज को गत रोज ही चंबा से मेडिकल कालेज टांडा रैफर किया गया था। मगर बुजुर्ग ने टांडा पहुंचने से पहले बीच राह में ही दम तोड़ दिया। यह बुजुर्ग कोरोना के अलावा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त था। इसके साथ ही चंबा जिला में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर तेरह हो गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. जालम भारद्वाज ने खबर की पुष्टि की है। भरमौर क्षेत्र के 72 वर्षीय बुजुर्ग को बीमार होने पर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा में एडमिट किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर बुजुर्ग का कोरोना सैंपल जांच के लिए एकत्रित किया था, जोकि पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद बुजुर्ग की हालत में सुधार न होता देख गत रोज मेडिकल कालेज टांडा शिफ्ट कर दिया गया। मगर बुजुर्ग ने मेडिकल कालेज टांडा पहुंचने से पहले जोत के समीप दम तोड़ दिया। देर रात मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित करार दे दिया।

उल्लेखनीय है कि चंबा जिला में अब तक कोरोना वायरस संक्त्रमण से तेरह लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले तीन मृत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। छह लोगों ने धर्मशाला ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा था। एक कोरोना संक्रमित की धर्मशाला व एक की अमृतसर में उपचार के दौरान मौत हुई थी। बहरहाल, इस बुजुर्ग की मौत के साथ ही गुरुवार को चंबा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या तेरह हो गई है। उधर, जिला कार्यक्त्रम अधिकारी चंबा डा. जालम भारद्वाज ने बताया कि चंबा से मेडिकल कालेज टांडा रैफर कोरोना पॉजिटिव 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरय संक्त्रमण से बचाव को लेकर सरकार व प्रशासन की ओर से जारी दिशा- निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App