गगल एयरपोर्ट के विस्तार की संभावना और बढ़ी

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो- धर्मशाला  Oct 31st, 2020 12:50 am

हिमाचल की सबसे बड़ी एवं देश की सुरक्षा की से जुड़ी कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की महत्त्वाकांक्षी योजना का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को रिव्यू किया। सारे हालात पर प्रशासन ने बातचीत कर एयरपोर्ट विस्तारिकरण के लिए आने वाली चुनौतियों एवं हालात पर चर्चा की। इससे केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही इसका काम शुरू हो सके।

बदले हालात के बीच जयराम सरकार बड़ी एवं महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम शुरू कर रही है। कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बदलने और वैकल्पिक रोड का पूरा खाका तैयार कर भेज दिया था, जिसके बाद इस रिपोर्ट पर केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने भा सरकार से हालात पर चर्चा की है। अब मुख्यमंत्री ने स्वस्थ्य होकर काम पर लौटने के बाद प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। यही वजह है कि शुक्रवार को सीएम ने स्वयं सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर हालात का रिव्यू किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App