गोल्डन चांस का तोहफा

By: नगर संवाददाता — धर्मशाला Oct 29th, 2020 12:05 am

2007-12 के बीच बहुतकनीकी परीक्षाओं में फिसड्डी रहे छात्रों को मौका

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने पॉलीटेक्निक, आईटीआई एनसीवीटी व एससीवीटी की परीक्षाओं को शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं, बहुतकनीकी के वर्ष 2007 से लेकर 2012 तक के छात्रों को भी गोल्डन चांस प्रदान किया है। जानकारी के अनुसार तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 56वीं बोर्ड की बैठक में वर्ष 2007 से लेकर 2012 तक के छात्रों को विशेष मौका प्रदान किया गया है। इसके तहत उम्मीदवारों को चार विषयों की परीक्षाओं की परीक्षा दे सकते हैं।

उक्त छात्रों को भी बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा आवेदन शेड्यूल के तहत अपने संस्थानों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। वहीं, जिन उम्मीदवारों के संस्थान बंद हो चुके हैं, वह बोर्ड के कार्यालय के पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के जारी शेड्यूल के अनुसार पॉलीटेक्निक जनवरी-2021 परीक्षा व स्पेशल चांस के छात्रों के लिए बिना लेट फीस 10 दिसंबर, लेट फीस के साथ 20 दिसंबर और 500 रुपए के साथ 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई एनसीवीटी-2020 जो कि नंबवर में होने है, उनके लिए बिना लेट फीस के 30 अक्तूबर, 300 रुपए लेट फीस के साथ पांच नवंबर और 500 विलंब शुल्क के साथ 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई एससीवीटी के जनवरी-फरवरी 2021 एग्जाम के लिए बिना लेट फीस 10 दिसंबर, लेट फीस 300 रुपए के साथ 20 दिसंबर और 500 रुपए के साथ 30 दिसंबर तक तक आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा एप्पयरटंशिप जनवरी-फरवरी 2021 के लिए बिना लेट फीस 10 दिसंबर, 300 लेट फीस के साथ 20 और 500 के साथ 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम का ऐलान

धर्मशाला। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने सितंबर-2020 में संचालित की गई बहुतकनीकी परीक्षाओं के छठे यानी अंतिम समेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इसमें नियमित व कंपार्टमेंट के सभी छात्रों को रिजल्ट एक साथ बुधवार को जारी किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App