हाथरस प्रकरण पर नंगल का फूटा गुस्सा, लोगों ने दो घंटे जाम लगाकर केंद्र-यूपी सरकार के खिलाफ बोला हमला

By: एजेंसियां - नंगल Oct 6th, 2020 12:06 am

हाथरस प्रकरण को लेकर सोमवार को नंगल-ऊना मुख्य मार्ग पर स्थित नंगल डैम पुल पर लोगों ने लगभग दो घंटे तक रास्ता जाम कर केंद्र व यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस घिनौने कांड के दोषियों के लिए फांसी की सजा देने की मांग की। इस मौके पर जय भीम आर्मी फोर्स के आशू दगौड़, रवि बस्सी संतोषगढ़, अंबेडकर मिशन सोसायटी के चरण सिंह, बकनू राम, परिवर्तन सोसयाटी की ओर से प्रवीण कुमार, वाल्मीकि सभा पुराना गुरुद्वारा से सुखचैन बोहत, रजिंद्र हंस, वाल्मीकि सभा की ओर से तुलसी राम मट्टू, मदन लाल सिद्धू, श्रीगुरु रविदास सभा पुराना गुरुद्वारा से सुरिंद्र पम्मा, कुलदीप चंद व परमिंद्र संधू इत्यादि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

इस मौके पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने इस गैंगरेप की घटना को समाज के लिए शर्मनाक बताते हुए यूपी पुलिस व यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस कांड के दोषियों को जल्द गिरफ्तार न किया गया तो पूरे देश की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। इस जाम के कारण नंगल-ऊना व नंगल-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं और आम जनता को दो घंटों के लिए सड़कों पर ही खड़े होकर जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा। संगठनों के प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार राम किशन कंबोज के माध्यम से एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व यूपी के मुख्यमंत्री को भेज कर इस कांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस मौके पर संजय बावा, दलीप हंस, रजिंद्र गिल, बलवीर, सुनील कुमार, दविंद्र, अमित व राकेश भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App