हाथरस प्रकरण पर इंडीपेंडेंट स्टूडेंट्स फेडरेशन लाल, यूपी प्रशासन का पुतला फूंका 

By: एजेंसियां -  अमृतसर Oct 4th, 2020 12:07 am

इंडीपेंडेंट स्टूडेंट्स फेडरेशन (आईएसएफ) द्वारा शनिवार को पंजाब प्रमुख शिल्पा कोहली के नेतृत्व में स्थानीय हाथी गेट चौक में हाथरस की बेटी के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ यूपी प्रशासन का पुतला फूंका गया। आईएसएफ प्रमुख शिल्पा कोहली ने कहा कि दलित परिवार से संबंधित लड़की को हैवानियत का शिकार होना पड़ा। सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी रीड की हड्डी तोड़ दी गई और जीवा काट दी गई। कब तक देश में इस तरह के घिनौने अपराध होते रहेंगे, कब तक लड़कियों को ऐसी दरिंदगी का शिकार होना पड़ेगा। सरकार को इसे बड़ी गंभीरता से लेना होगा।

 यूपी पुलिस प्रशासन ने पीडि़त परिवार के साथ बहुत धोखा किया है, पीडि़त लड़की के शव को उसके परिवारिक सदस्यों की अनुपस्थिति में जला दिया गया और लड़की की अंतिम स्टेटमेंट के साथ भी तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। विद्यार्थी संगठन की सरकार से यही मांग है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और लड़की के साथ दरिंदगी करने वाले चारों युवकों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए। इस रोष मार्च में सौरभ कुमार, प्रदुमन देवगन, सोनिया कुमारी, बाबा हरप्रीत सिंह, बलदेव राज शर्मा, साहिबजीत सिंह, हरीश कुमार, मनराज प्रिंस कबड्डी, अजय कुमार, हरीश कुमार व सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी नेता मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App