आईआईटीयंस क्लासेज हमीरपुर ने रचा इतिहास

By: स्टाफ रिपोर्टर— हमीरपुर Oct 27th, 2020 12:06 am

आईआईटीयंस क्लासेस हमीरपुर ने महज एक साल में सफलतम इतिहास लिख डाला है। संस्थान ने नीट में न सिर्फ हमीरपुर जिला को टॉपर दिया, बल्कि प्रदेश भर में संस्थान के छात्र ने दूसरा स्थान हासिल किया है। नीट में छात्र रोहित शर्मा ने 720 में से 676 अंक अर्जित कर आईआईटीयंस संस्थान का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही दो अन्य छात्रों ने नीट की परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण की है। शेखर ने नीट की परीक्षा में 541 अंक, जबकि राघव ने 499 अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही अन्य ने भी आरक्षित वर्ग में नीट क्वालिफाई किया है। वहीं जेईई में हुई दो काउंसिलिंग में तीन छात्रों का चयन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के लिए हुआ है। साथ ही संस्थान के छात्र मनोज कुमार ने जेईई एडवांस क्वालिफाई करने में सफलता प्राप्त की है।

संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चार छात्रों ने एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर बेहतर भविष्य की तरफ कदम बढ़ाया है। संस्थान के निदेशक ई. विजय राणा एवं सुमित शर्मा ने बताया कि संस्थान के अनुभवी स्टाफ की मेहनत व यहां कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्रों की लग्न के बूते अच्छे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में आईआईटी, एनआईटी तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थान के अनुभवी अध्यापक छात्रों को कोचिंग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सत्र 2021 के लिए भी प्रवेश शुरू हो गया है। नीट, जेईई व एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर बेहतर भविष्य बनाने वाले बच्चे कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान के निदेशकों ने बताया कि हमीरपुर जिला को शिक्षा का हब कहा जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App