जेईई एडवांस में छाए डीएवी स्कूल के होनहार, पीयूष-क्षितिज ने आईआईटी में हासिल किया प्रवेश 

By: निजी संवाददाता — अमृतसर Oct 24th, 2020 12:05 am

डीएवी पब्लिक स्कूल, लॉरेंस रोड, अमृतसर के पीयूष अरोड़ा और क्षितिज महाजन ने प्रतिष्ठित जेईई एडवांस-2020 में ऑल इंडिया में उच्चतर रैंक हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। अच्छे रैंक हासिल करके इस स्कूल के अन्य सात छात्रों ने अपनी योग्यता साबित की। पीयूष अरोड़ा और क्षितिज महाजन ने भारतीय प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी में प्रवेश हासिल किया। इन दोनों छात्रों ने भगवान का आभार व्यक्त करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, स्कूल और माता-पिता को दिया। इन दोनों छात्रों के साथ-साथ जेईई मेन्ज में प्रणव अग्रवाल, नमन शर्मा, शहराज सिंह, अमितेश्वर सिंह, अनय शर्मा, मुनिश्वर शर्मा व विश्वम सालवान शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 20 अन्य छात्रों ने भी भारत के प्रतिष्ठित इंजीरियरिंग कालेज में प्रवेश लिया।

 रीजनल ऑफिसर पंजाब जोन डा. नीलम कामरा और स्कूल की मैनेजर डा. पुष्पिंदर वालिया प्रधानाचार्या बीबीके डीएवी कालेज, अमृतसर ने स्कूल की इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और योग्य छात्रों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए आषीर्वाद दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता मेहरा ने भगवान का इस शानदार परिणाम पर सहृदय धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मेहनत सदा रंग लाती है और इसका फल सदा मीठा होता है। उन्होंने अध्यापकों के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने छात्रों को ग्लोबल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App