कांगड़ा में वन-वे के उल्लंघन पर पंगा

By: नगर संवाददाता- कांगडा Oct 31st, 2020 12:20 am

कांगड़ा बाजार में शुक्रवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब उत्तर प्रदेश से माता के दर्शनों को आए एमपी के परिवार वालों ने वन-वे उल्लंघन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों पर अपने वीआईपी होने का पूरा रोब दिखाया। हुआ यूं कि माता के दर्शनों के बाद उत्तर प्रदेश के यह वीआईपी श्रद्धालु जब नगर परिषद के पार्किंग से अपने वाहनो में बैठकर वापस जाने लगे तो उन्होंने अपने वाहनों को वन-वे का उल्लंघन करते हुए गलत तरफ को मोड़ लिया और शहर के मेन बाजार में जाम लग गया। इस पर स्थानीय दुकानदारों ने आपत्ति जताई कि आप गलत साइड जा रहे हो आप की वजह से जाम लग गया है

लोगों को परेशानी हो रही जिस पर श्रद्धालु भड़क गए और स्थानीय लोगों व उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई। वीआईपी श्रद्धालुओं के संरक्षक कर्मी भी भड़क गए और स्थानीय लोगों को डराने लगे। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और श्रद्धालुओं ने एसडीएम कांगड़ा को उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत कर दी, जिस पर एसडीएम कांगड़ा ओर एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा। दोनों पक्षों को एसडीएम कार्यालय ले जाया गया, जहां दोनों पक्षों की बात सुनी गई। श्रद्धालुओं का कहना था कि उन्हें किसी ने नहीं बताया कि वन-वे है ओर लोग उनसे बतमीजी करने लगे। वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि उन्होंने सिर्फ यह कहा कि व्यापार का समय है आपकी वजह से परेशानी हो रही जिस पर वे भड़क गए। बाद दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद प्रशासन के बीच विवाद को हल कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App