कर्मचारी चयन आयोग ने 31 तक बढ़ाई आवेदन तिथि

By: स्टाफ रिपोर्टर— हमीरपुर Oct 25th, 2020 12:07 am

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने करीब 40 पोस्ट कोड के तहत आयोजित हो रही हजारों पदों पर भर्तियों के आवेदन की तिथि 31 अक्तूबर, 2020 तक बढ़ा दी है। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करने के बाद आयोग के समक्ष बात पहुंचने के उपरांत यह फैसला लिया गया है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर, 2020 तय की गई थी। ऐसे में अब उन युवाओं को जरूर राहत महसूस हुई है तो साइट की स्लो प्रासेसिंग के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे। बता दें कि इन पोस्ट कोड में जेओए (आईटी) के 1756 पदों की बड़ी भर्ती भी शामिल हैं।

आयोग की साइट कुछ दिनों से हांफ गई थी। कई बार प्रयास के उपरांत भी आवेदन नहीं हो पा रहा था।  इस कारण युवा असमंजस में हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर, 2020 रखी गई थी। इस कारण युवा दिन रात ऑनलाइन आवेदन करने का प्रयास कर रहे थे। आयोग ने भी माना कि आवेदन करने की अंतिम तिथियों में आवेदनकर्ता आवेदन करते हैं, जिससे बेवसाइट पर अधिक कार्य होने के चलते सर्वर धीमा हो जाता है। यही कारण है कि फिर अप्लाई करने में दिक्कतें पेश आती हैं। हालांकि आयोग ने ओवदनकर्ताओं की समस्या का समाधान करते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 31 अक्तूबर, 2020 कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App