करवा बनाने के लिए नहीं मिल रही मिट्टी, कांगड़ा के कारोबारियों ने बाहर से इंपोर्ट किए मिट्टी के बरतन

नगरोटा सूरियां । कांगड़ा जिला के कई इलाकों में इस बार करवाचौथ पर अजीब सी उलझन हैं। इस बार कारोबारियों को करवे की मिट्टी नहीं मिल रही। ऐसे में उन्हें ये करवे बाहरी राज्यों से मंगवाने पड़ रहे हैं। नगरोटा सूरियां बाजार के कारोबारियों ने बताया कि उन्होंने ज्यादातर माल बाहर से मंगवाया है।
उनके पास करवे 20 से लेकर 150 रुपए की रेंज में हैं। उधर, करवाचौथ को लेकर मनियारी की दुकानों पर खूब खरीद हो रही है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं । बहरहाल चिंता की बात यह है कि लोग अब कोरोना से बेपरवाह हो गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए हैं। यह सभी पर भारी पड़ सकता है।