कुल्लू में भोलेनाथ के भक्तों पर कोरोना का पहरा

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू Oct 30th, 2020 12:40 am

दशहरा के दौरान यहां भोलेनाथ के अस्थायी शिविर में भक्तों की भीड़ हर साल काफी संख्या में रहती थी, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्त पहुंच तो रहे हैं, लेकिन पिछले वर्ष की तरह यहां भीड़ नहीं है। बल्कि सोशल डिस्टेसिंग में भक्त भोलेनाथ के दर्शन कर रहे है। वहीं, प्रशासन की ओर से भक्तों के लिए पूरी व्यवस्था दर्शन को लेकर की गई है ताकि किसी को भी भीड़ का सामना न करना पड़े। पुलिस के जवान हर शिविर में तैनात किए गए है। पुलिस के यह जवान लोगों को दो गज की दूरी में रखकर दर्शन करने को लेकर जागरूक करते रहते हैं और साथ ही मास्क को भी सही तरीके से पहनने को लेकर भी कहते रहते हैं। बता दें कि जिस दरबार भी हर साल भारी भीड़ सुबह से देर शाम तक देखने को मिलती थी। अब वह बात इस साल नहीं है। लोग दर्शन के लिए पहुंच तो रहे हैं, लेकिन भीड़ वाली अगर बात कहें तो इस बार देवताओं के अस्थायी शिविर में कहीं पर भी नहीं है। मैदान भी खाली पड़े है।

इससे यही साबित होता है कि लोग जागरूक भी हैं और कम संख्या में बाहर निकल रहे हैं। जबकि दशहरा में लोग देवी देवताओं के दर्शन के लिए सुबह ही कुल्लू पहुंच जाते थे, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन यहां भोलेनाथ के भक्तों की अगर बात करें तो कुल्लू सहित दूर से भी भक्त बिजली महादेव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। जहां पर कुछ भक्त तो अपने परिवार के सदस्यों को भोले के दरबार में पहुंचने के बाद बिजली महादेव के दर्शन वीडियो कॉल के माध्यम से भी करवा रहे हैं। इधर, बुर्जग भी बिजली महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह के समय में बिजली महादेव के अस्थायी शिविर में बुजुर्ग भी काफी संख्या में आर्शीवाद लेने के लिए आते हैं। गौर रहे कि इस बार कोरोना महामारी के चलते दशहरा सूक्ष्म तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिस कारण से इस बार देवी देवताओं की संख्या दशहरा में कम है। हालांकि कुछ देवताओं के हरियान व कारकून फूल लेकर भगवान रघुनाथ के दरबार में हाजरी भर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अब तक 40 के करीब देवी-देवता भगवान रघुनाथ के दरबार फूल लेकर पहुंच चुके हैं, जो कि रघुनाथ जी का आशीर्वाद लेने के बाद लौट भी जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App