लैब तकनीशियनों के लिए रखी काउंसिलिंग रद्द हो

By: नगर संवाददाता — ऊना Oct 31st, 2020 12:01 am

हिमाचल प्रदेश मेडिकल लैबोरेटरी प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने प्रदेश  के सरकारी अस्पतालों की मेडिकल लैब में अनुबंध पर कार्यरत लैब तकनीशियनों सहित बेरोजगार तकनीशियनों की मांग को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सतीश कुमार मल्ही ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल से हाल ही में बैच के आधार पर निकाली गई लैब तकनीशियनों की भर्ती को रद्द करने सहित गहनता से पुनः विचार करने का आग्रह किया है।

सतीश कुमार मल्ही ने बताया कि सरकार के वर्तमान फैसले के कारण हजारों मेडिकल लैबोरेटरी तकनीशियनों पर बेरोजगारी की तलवार लटक गई है। तकनीशियनों की पृष्ठभूमि को बिना प्रदेश सरकार ने वर्तमान हालातों के मद्देनजर ही बैच के आधार पर तकनीशयनों की पोस्टें निकाल दी हैं, जोकि तर्कसंगत नहीं हैं। उन्होंने बताया कि दो से नौ नवंबर तक इन पोस्टों के लिए रखी गई काउंसिलिंग को सरकार तत्काल प्रभाव से रद्द करे तथा नए सिरे से 10वीं के आधार पर डिप्लोमा करने वालों को भी एक समान मौका दे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App