मार्च, 2021 तक पूरा हो जाएगा फोकल का काम

By: निजी संवाददाता— मोहाली Oct 30th, 2020 12:01 am

फोकल प्वाइंट चनालों में अब सफर करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि बुनियादी ढांचे की अपग्रेडेशन का काम मार्च, 2021 तक मुकम्मल हो जाएगा। यह बात सांसद मनीष तिवाड़ी ने फोकल प्वाइंट में बुनियादी ढांचे की अपग्रेडेशन संबंधी कार्यों का जायजा लेने के लिए की गई बैठक के बाद कही। कार्य की रफ्तार पर तसल्ली जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि पांच किलोमीटर लंबी कंक्रीट की सड़कें बनाने पर लगभग 480 लाख रुपए का खर्च आएगा, जबकि बाउंडरी बनाने, ग्रीन बैल्ट विकसित करने पर 90 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, बेशक महामारी फैलने के कारण कामकाज प्रभावित हुआ है, परंतु अधिकारियों ने तकरीबन पांच महीनों में काम पूरा करने का भरोसा दिया है।

ताजे पानी की सप्लाई यकीनी बनाने संबंधी 107 लाख रुपए की लागत वाले प्रोजेक्ट की टेंडरिंग प्रक्रिया मुकम्मल कर ली गई है और काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस मौके पर रमेश भोगल, बलवंत सिंह, रणजीत सिंह, अमरीक सिंह, यादविंदर सिंह, पवन दीवान, कमलदीप, जसविंद्र सिंह, एमसी कुराली, राकेश कालिया, प्रदीप, किरपाल सिंह, विजय शर्मा, कंवलजीत चावला, राकेश कालिया व जीती पडियाला आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App