एमबीबीएस-बीडीएस के दाखिले चार नवंबर से

By: सिटी रिपोर्टर— शिमला Oct 31st, 2020 12:02 am

एचपीयू ने एमबीबीएस व बीडीएस की काउंसिलिंग प्रक्रिया को शुरू करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन चार नवंबर से शुरू होगा और दस नवंबर तक चलेगा। इन कोर्स में दाखिले के लिए प्रोस्पैक्ट्स तीन नवंबर को जारी होंगे। प्रोस्पैक्ट्स में प्रवेश प्रक्रिया व अन्य सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी। चार नवंबर को ऑनलाइन आवेदन के लिए एडमिशन पोर्टल खोल दिया जाएगा। एडमिशन पोर्टल खुलने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। नीट के अनुसार ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर हिमाचल की मैरिट अलग से जारी की जाएगी।

 इसके तहत ऑनलाइन आवेदन आने के बाद हिमाचल की अलग से मैरिट सूची वर्गवार जारी की जाएगी। मैरिट जारी होने के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आयोजित होगी। हिमाचल प्रदेश में स्थित छह सरकारी कालेजों की 720 एमबीबीएस, एक निजी कालेज की 150 सीटें, चार निजी डेंटल कालेजों की 240 सीटों और एक सरकारी कालेज की 100 सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाती है। ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को आवेदन करने के साथ ही जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। ऐसे में वे बोनाफाइड सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि बनाना है, तो वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर फॉर्मेट को डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन काउंसिलिंग में 5500 उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जेएस नेगी ने कहा कि एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन चार नवंबर से शुरू होगा और 10 नवंबर तक चलेगा। इससे संबंधित एडमिशन नोटिस जारी कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App