नंगल का बास गांव वॉलीबाल विजेता, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए करवाई प्रतियोगिता

By: निजी संवाददाता— नंगल Oct 20th, 2020 12:06 am

युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से नंगल के गांव रामपुर साहनी-मैदामाजरा में आयोजित दो दिवसीय प्रथम वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें जिला ऊना के गांव गुरपलाह को हराकर गांव बास विजेता बना। विजेता को ट्रॉफी के साथ 15 हजार नगद पुरस्कार भी दिया गया।  उपविजेता रही पालकवाह की टीम को 11 हजार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय अमन, जतिन व कर्ण बासुदेव की याद को समर्पित थी। इस प्रतियोगिता में होशियारपुर, खरड़, रूपनगर, बीनेवाल आदि शहरों से 16 टीमें ने हिसा लिया था।

 इस प्रतियोगिता की खास बात यह थी कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों से कोई एंट्री फीस वसूल नहीं की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष रविनंदन काकू ने कहा कि प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे को छोड़ खेलों की ओर अग्रसर करना है। समापन समारोह में मुख्यातिथि गांव रामपुर साहनी के पूर्व सरपंच उमांकांत ने आयोजन समिति को वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए बधाई दी और पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह से एक लाख रुपए दिलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कर्ण पटवारी, नितिश द्विवेदी, अभिषेक, सुमित वासुदेव, सौरव वासुदेव, अमित वासुदेव, नितिश शर्मा, प्रिंस, अनिकेत आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App